Advertisement
शिक्षण संस्थानों पर निगम का 3.5 करोड़ बकाया, भेजा नोटिस
पटना: नगर निगम के बांकीपुर अंचल क्षेत्र में 30 सरकारी शैक्षणिक संस्थान हैं, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2014-15 में होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है. इस संबंध में निगम प्रशासन ने संबंधित शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख को नोटिस भेजा. बावजूद होल्डिंग टैक्स जमा नहीं हुआ. इन शैक्षणिक संस्थानों पर 3.5 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप […]
पटना: नगर निगम के बांकीपुर अंचल क्षेत्र में 30 सरकारी शैक्षणिक संस्थान हैं, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2014-15 में होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है. इस संबंध में निगम प्रशासन ने संबंधित शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख को नोटिस भेजा. बावजूद होल्डिंग टैक्स जमा नहीं हुआ. इन शैक्षणिक संस्थानों पर 3.5 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में बकाया है.
पटना मार्केट स्थित दुकानदारों ने भी होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है. इन दुकानदारों पर करीब 20 लाख से अधिक बकाया है. अंचल कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने नगर आयुक्त को शैक्षणिक संस्थानों के साथ बकाया राशि की सूची भेजी है.
नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है,जिसमें शैक्षणिक संस्थानों की सूची दी है. सूची में कॉलेज,मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, ट्रेनिंग कॉलेज व राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद शामिल हैं. नगर आयुक्त ने प्रधान सचिव को भेजे पत्र में कहा कि निगम की आय का मुख्य स्नेत होल्डिंग टैक्स कर है, जिससे कर्मचारी के वेतन व पेंशन भुगतान के साथ-साथ जनहित की योजना पूरी की जाती है. समय पर होल्डिंग नहीं जमा होने के कारण आर्थिक संकट गहरा गया है. नगर आयुक्त ने आग्रह करते हुए कहा है कि शीघ्र होल्डिंग टैक्स विवरणी दायर करते हुए होल्डिंग टैक्स जमा करा दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement