13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद से पहले वेतन भुगतान

पटना: ईद के पहले हाइस्कूल से विश्वविद्यालय तक के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. इसके लिए मंगलवार को मंत्रिमंडल ने 1703 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी. इसे एक दो-दिनों में संबंधित संस्थानों में भेज दिया जायेगा. भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत : कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया […]

पटना: ईद के पहले हाइस्कूल से विश्वविद्यालय तक के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. इसके लिए मंगलवार को मंत्रिमंडल ने 1703 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी. इसे एक दो-दिनों में संबंधित संस्थानों में भेज दिया जायेगा.

भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत : कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया कि विश्वविद्यालयों को मार्च, 2013 से फरवरी, 2014 तक के वेतन व पेंशन के लिए 1609 करोड़ रुपये दिये गये हैं. इसी राशि में से शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को जनवरी, 2013 से महंगाई भत्ता की अतिरिक्त किस्त का भुगतान किया जायेगा. सरकार ने 18 अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय लिया था.

इनमें से नौ अनुमंडलों में भूमि उपलब्ध हो गयी है. वहां अब आधारभूत संरचना का निर्माण कराया जायेगा. इसके तहत भवन निर्माण के लिए प्रत्येक कॉलेज को पांच करोड़ 46 लाख रुपये की दर से 49 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसी तरह गैर सरकारी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को वेतन के लिए 44 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए 25 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है.

सिधवलिया में अवर निबंधन कार्यालय : मंत्रिमंडल ने गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के माधोपुर में नया अवर निबंधन कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है. वहीं छोआ के मूल्य में 37 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गयी है. पहले इसकी 150 रुपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित थी. मंत्रिमंडल ने राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर, दरभंगा के तत्कालीन प्राचार्य डॉ शिव दयाल वर्मा को सेवा से बरखास्त कर दिया गया है. श्री वर्मा को निगरानी की विशेष टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें