पटना: नवादा के वारसलीगंज प्रखंड की शाहपुर पंचायत के मुखिया अजरुन प्रसाद सिंह (बाली गांव) की स्कॉर्पियो की पिछली सीट से बाइक सवार अपराधियों ने बैग उड़ा लिया और स्टेशन गोलंबर की ओर भाग गये. जिस समय घटना हुई, उस समय मुखिया महावीर मंदिर में पूजा करने गये थे और चालक दिलीप राम गाड़ी खड़ी कर उनका इंतजार कर रहा था. बैग में 12 लाख नकद, उनके इलाज के पुज्रे व जांच रिपोर्ट थी. यह घटना फ्रेजर रोड स्थित मारवाड़ी आवास के सामने मंगलवार को दिनदहाड़े हुई.
श्री सिंह ने बताया कि चालक ने फोन कर बताया कि बाइक पर सवार अपराधियों ने गाड़ी में धक्का मारा और जब तक वे उतर कर जानकारी लेते, पिछली सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गये. डीएसपी विधि व्यवस्था ममता कल्याणी ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
राजधानी से जाते दिल्ली
मुखिया ने बताया कि उन्हें मंगलवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस से इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल जाना था. उन्हें हर्ट की बाइपास सजर्री करवानी थी और उन्हें बुधवार को बुलाया गया था. इलाज के लिए ही 12 लाख रुपये लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि अब इलाज के लिए दिल्ली नहीं जायेंगे, क्योंकि सारे पैसे तो चले गये.
खुला था पिछली सीट का दरवाजा
पुलिस इस घटना को घोर लापरवाही भी मान रही है. पीड़ित ने जो बयान दिया है, उसके अनुसार गाड़ी की पिछली सीट का दरवाजा खुला था और उसी का फायदा उठा कर अपराधी घटना को अंजाम देने में सफल रहे. पुलिस का कहना है कि इतने रुपया रखने के बाद भी गेट को खुला रखा गया, जो घोर लापरवाही के साथ ही आश्चर्यजनक है. इस बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है.
सीसीटीवी का वीडियो फुटेज देखा गया
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्टेशन गोलंबर व डाकबंगला चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला. उस फुटेज में अपराधियों की तसवीर नहीं आयी है.