पटना : नक्सलियों के खिलाफ पटना पुलिस की टीम अन्य जिलों की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अभियान चला रही है. इस दौरान पटना व अरवल जिला के कई ग्रामीण इलाकों में एएसपी (ऑपरेशन) अनुपम कुमार के नेतृत्व में पैदल ही गश्ती की जा रही है. गांव के अंदर व सड़कों पर भी चेकिंग की जा रही है.
इस बात की जांच भी की जा रही है कि सड़कों पर जान-माल को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से कहीं लैंड माइंस तो नहीं नक्सलियों द्वारा बैठाया गया है. एएसपी के अनुसार यह अभियान लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाया जायेगा.