पटना सिटी. अमकुआं थाना क्षेत्र के नया टोला कुम्हरार स्थित निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक सुनील कुमार के साथ स्थानीय युवकों ने झड़प की. इस दरम्यान उनका तीस हजार रुपये व सोने का चेन भी गायब हो गया. चिकित्सक ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. दरअसल विवाद उस समय हुआ जब शनिवार की रात चिकित्सक का कर्मचारी समीप में स्थित रेस्टोरेंट से खाना लाने बाइक लेकर गया था. तभी रेस्टोरेंट के समीप कुछ युवक बाइक से स्टंट कर रहे थे, जो कर्मचारी की बाइक से टकरा गयी. इसके बाद युवकों ने कर्मचारी से मारपीट की और 1500 रुपये मांगने लगे. कर्मचारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे चिकित्सक से भी युवक झड़प करने लगे. हालांकि, इसी बीच चिकित्सक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की बात कही. हालांकि , चिकित्सक ने शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध पूर्वी क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक सुुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है.
चिकित्सक की युवकों से झड़प / सिटी
पटना सिटी. अमकुआं थाना क्षेत्र के नया टोला कुम्हरार स्थित निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक सुनील कुमार के साथ स्थानीय युवकों ने झड़प की. इस दरम्यान उनका तीस हजार रुपये व सोने का चेन भी गायब हो गया. चिकित्सक ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. दरअसल विवाद उस समय हुआ जब शनिवार की रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement