21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 माह के वेतन को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएसन सड़क पर उतरा

– निकाली रैली और एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, पटनादिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, कर्नाटकव अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी सहायक अवर निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक को एक माह का अतिरिक्त वेतन (13 माह) देने की मांग को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन शनिवार को सड़क पर उतर पड़ा. एसोसिएशन ने एयरपोर्ट […]

– निकाली रैली और एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, पटनादिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, कर्नाटकव अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी सहायक अवर निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक को एक माह का अतिरिक्त वेतन (13 माह) देने की मांग को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन शनिवार को सड़क पर उतर पड़ा. एसोसिएशन ने एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के समीप मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों का जत्था पहले मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचा, लेकिन वहां उनके नहीं होने पर वे लोग एयरपोर्ट पहुंचे, जहां अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को यह भी याद दिलाया कि उन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर 16 दिसंबर, 2014 को भी एक ज्ञापन सौंपा था, जिस पर पुलिस मुख्यालय की तरफ से सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. इसलिए उनकी मांगों को पूरा किया जाये. एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि अगर तत्काल उनकी मांगों को कैबिनेट में पास नहीं किया जायेगा, तो एसोसिएशन अब आंदोलन पर उतरेगा और न्यायालय से भी गुहार लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि उन लोगों के प्रदर्शन व नारेबाजी को देख मुख्यमंत्री को भी संघ की ताकत का एहसास हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें