11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में पटना से लेकर दिल्ली तक होगी विशेष टीम की तैनाती

पटना: होली को लेकर ट्रेनों में जीआरपी अपनी सुरक्षा बढ़ायेगी. खासकर दिल्ली, मुंबई, झारखंड व पश्चिम बंगाल की ओर से आनेवाली ट्रेनों पर जीआरपी का ध्यान है. प्राथमिकता में दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों को रखा गया है. होली में बिहार आनेवाले अधिकतर यात्री दिल्ली से होते हैं. ऐसे में दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन, मुगलसराय […]

पटना: होली को लेकर ट्रेनों में जीआरपी अपनी सुरक्षा बढ़ायेगी. खासकर दिल्ली, मुंबई, झारखंड व पश्चिम बंगाल की ओर से आनेवाली ट्रेनों पर जीआरपी का ध्यान है. प्राथमिकता में दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों को रखा गया है. होली में बिहार आनेवाले अधिकतर यात्री दिल्ली से होते हैं. ऐसे में दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन, मुगलसराय व पटना जंकशन पर विशेष टीम को तैनात किया जायेगा. यह टीम दिल्ली से पटना आनेवाली ट्रेनों को स्कॉर्ट करते हुए मुगलसराय पर आती है और वहां से दिल्ली लौट जाती है. इसके बाद मुगलसराय में तैनात टीम वहां से ट्रेनों को लेकर पटना जंकशन आती है और फिर मुगलसराय लौट जाती है.
रखी जायेगी नजर
पटना जंकशन पर तैनात टीम जंकशन परिसर व उसके आसपास के इलाकों पर नजर रखेगी, ताकि नशा खिलाने वाले गिरोह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. फरवरी के अंतिम सप्ताह से विशेष टीम काम करने लगेगी.
पंपलेट व मेगा फोन से दिये जायेंगे टिप्स
निशा खिलाने वाले गिरोह से बचने के मकसद से सभी ट्रेनों की बोगियों में पंपलेट चिपकाये जायेंगे. इसके माध्यम से यात्रियों में जागरूकता लायी जायेगी. साथ ही पुलिस को मेगा फोन दिये जायेंगे. पुलिसकर्मी बोगी में जाकर घोषणा करेंगे कि सावधान नशा खिलाने वाले गिरोह से बच कर रहें. अनजान व्यक्ति कुछ भी दें, उसे खाने से बचें.
ये हैं टिप्स
स्टेशन व गाड़ी में किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने का सामान किसी हाल में न लें.
भगवान के प्रसाद के नाम पर अंजान व्यक्ति से लड्डू, पेड़ा, मिठाई आदि ग्रहण न करें.
प्लेटफॉर्म से किसी को खाने-पीने का सामान लाकर नहीं देने को कहें, क्योंकि लाने के क्रम में गिरोह उसमें नशीला पदार्थ डाल देते हैं.
स्प्रे, आदि से बचें.
नशाखुरानी गिरोह के सदस्य पहले से ही सीट आरक्षित करा लेते हैं और जिन यात्रियों को सीट नहीं मिलती है, उससे सहानुभूति जताते हुए अपनी सीट पर बैठा लेते हैं और मेल-जोल बढ़ाने के बाद नशाखुरानी का शिकार बनाते हैं.
यात्रा के दौरान कोई व्यक्ति आपसे पूछे कि आपको कहां जाना है और पुन: यह बात कहे कि उसे भी वहीं जाना है, तो उससे सावधान रहें.
गाड़ियों में पुलिस (जीआरपी व आरपीएफ) के अधिकारी व कर्मी रहते हैं. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत उन्हें इसकी जानकारी दें.
होली को लेकर ट्रेनों व स्टेशनों की सुरक्षा के लिए विशेष टीम की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा नशा खिलाने वाले गिरोह से लोगों को सतर्क रहने के लिए पंपलेट व मेगा फोन पुलिसकर्मियों को दिये जायेंगे.
– पीएन मिश्र, रेल एसपी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें