डीएवी और पटना वीमेंस कॉलेज फाइनल मेंलाइफ रिपोर्टर@पटनाथ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार ऑफ बिहार द्वारा पटना वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को 13वीं वेलेंटाइन थ्रोबॉल कंपीटीशन का आगाज हुआ. पहले दिन खेले गये मुकाबले में पटना वीमेंस कॉलेज (पीडब्ल्यूसी) ने वीणा विद्या निकेत को 15-5, 13-15, 15-6 से पराजित किया. पीडब्ल्यूसी की ओर से कप्तान सुरूचि, उपकप्तान प्रियंका, शालिनी और मेघा ने काफी बेहतरीन खेल का परिचय दिया. वीणा विद्या निकेतन के नेहा कुमारी, अमीषा, सुजाता ने अच्छी सर्विस देकर एक सेट में अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल हुई. वहीं दूसरे मैच में पीडब्ल्यूसी ने डीएवी, बोर्ड कॉलोनी को 15-13, 12-15 और 15-5 से हराया. दूसरे सेट में डीएवी की ओर अनामिका, जया, आकांक्षा, आशिता, मधुमिता और सोनल ने बेहतरीन खेल दिखाया. वहीं आखिरी मुकाबला डीएवी और वीणा विद्या निकेतन के बीच हुआ. इसमें डीएवी ने बाजी मारी और वीणा विद्या निकेतन को 15-4, 15-12 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल पीडब्ल्यूसी व डीएवी के बीच मुकाबला सुबह दस बजे से पीडब्ल्यूसी के ग्राउंड में ही खेला जायेगा. वहीं पुरस्कार वितरण समारोह सुबह 11 बजे होगा. वहीं शुक्रवार को कंपीटीशन का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य डॉ मैरी जेस्सी एसी ने गुब्बारा उड़ा कर किया. थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. मौके पर डॉ मंजुला सुशीला, काजी बूस्रा अहमद, सरिता कुमारी, सोनी वर्मा, अजीत कुमार सिन्हा और राकेश रंजन कुमार के अलावा अनेक लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
फाइनल मुकाबला पीडब्ल्यूसी व डीएवी के बीच होगा आज
डीएवी और पटना वीमेंस कॉलेज फाइनल मेंलाइफ रिपोर्टर@पटनाथ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार ऑफ बिहार द्वारा पटना वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को 13वीं वेलेंटाइन थ्रोबॉल कंपीटीशन का आगाज हुआ. पहले दिन खेले गये मुकाबले में पटना वीमेंस कॉलेज (पीडब्ल्यूसी) ने वीणा विद्या निकेत को 15-5, 13-15, 15-6 से पराजित किया. पीडब्ल्यूसी की ओर से कप्तान सुरूचि, उपकप्तान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement