11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन वितरण को सीबीएस एकाउंट से जोड़ा गया : एसके झा

– पेंशन का भुगतान माह के पहले दिन से होगा – सेमिनार में कर्मचारी, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि हुए शामिल संवाददाता, पटनाकर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 बिहार क्षेत्र एसके झा, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-2 जयदीप चक्रवर्ती, सहायक भविष्य निधि आयुक्त […]

– पेंशन का भुगतान माह के पहले दिन से होगा – सेमिनार में कर्मचारी, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि हुए शामिल संवाददाता, पटनाकर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 बिहार क्षेत्र एसके झा, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-2 जयदीप चक्रवर्ती, सहायक भविष्य निधि आयुक्त बीके सिन्हा, रणवीर सिंह ने सेमिनार में विस्तृत रूप से अंशधारकों, पेंशनरों, दावाकर्ताओं को कई जानकारियां दी. इसमें बताया गया कि यूएएन में अंशदाता का एक से अधिक भविष्य निधि का खाता है, तो उसे एक खाते में समायोजित करने की सुविधा है. जिनका यूएएन नंबर एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध हैं. वे एक्टिवेट कर पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं. डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से नियोक्ता या संस्थान खाताधारकों के दावा प्रपत्र संख्या 13 को इलेक्ट्रॉनिकल सत्यापित कर सकता है. ऑनलाइन पेंमेंट में नियोक्ता द्वारा अंशदाताओं का अंशदान ऑनलाइन बैंकिंग माध्यम से किया जा सकता है. पेंशन वितरण को सीबीएस एकाउंट से जोड़ दिया गया है, जिसमें पेंशनरों की पेंशन का भुगतान माह के प्रथम दिन से ही होगा. ओटीपीसी में नियोक्ताओं को सदस्यों के स्थानांतरण दावा प्रपत्रों को भविष्य निधि कार्यालय को भेजने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसे ऑनलाइन किया जा सकता है. गुरुवार को नियोक्ता, नियोक्ता प्रतिनिधियों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया है. मौके पर इंटक के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, गजनफर नवाब, गणेश शंकर सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें