पटना: अगर आपने अपने भवन का नक्शा वास्तुविद रमण कुमार या अरुण कुमार से पास कराया है, तो मंगलवार तक इसकी प्रति नगर निगम में जमा कर दें. अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो आपका नक्शा रद्द हो सकता है.
नगर निगम आयुक्त कुलदीप नारायण ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने दोनों वास्तुविदों में से किसी से नक्शा पारित कराया है, तो उसकी एक प्रति व अद्यतन फोटो के साथ निदेशक शहरी योजना के शाखा में मंगलवार तक निश्चित रूप से जमा करें, ताकि उनके नक्शे के संबंध में निर्णय लिया जा सके.
उन्होंने कहा कि दोनों वास्तुविद नगर निगम को सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसलिए इस आदेश का पालन नहीं करने पर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके द्वारा पारित नक्शों को रद्द करने पर भी विचार किया जायेगा.