फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख के विरोध में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को गिर गया. अविश्वास प्रस्ताव गिरने से प्रमुख सुरेश पासवान और उपप्रमुख विनोद सिंह की कुरसी बच गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में एक भी सदस्य नहीं रहे, जबकि चार सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोट किया. जैसे ही प्रमुख व उपप्रमुख की कुरसी बरकरार रहने की सूचना मिली दोनों के समर्थकों ने जम कर मिठाई बांटी. बधाई देनेवालों में इकबाल अहमद, कौसर खां, सलाउद्दीन मंसूरी, ध्रुव कुमार यादव आदि थे.
दुल्हिनबाजार में कुरसी गयी, होगा चुनाव
दुल्हिनबाजार : पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद शुक्रवार को दुल्हिनबाजार में सभी पंचायत समितियों के सदस्यों की बैठक बुलायी गयी. बैठक में 17 समिति सदस्यों में से प्रमुख सहित 10 सदस्य ही उपस्थित हुए. उपप्रमुख के उपस्थित नहीं होने के वजह से प्रमुख की कुरसी से उतारने के लिए मुहिम छेड़नेवाले पंचायत समिति सदस्य ने बैठक की अध्यक्षता अरुण यादव ने की. इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रमुख शिवराज यादव पर लगाये गये आरोपों पर चर्चा हुई. इसके बाद वोटिंग हुई. प्रमुख ने मतदान का बहिष्कार किया और उठ कर चले गये.
मतदान में 17 में से नौ वोट उनके विपक्ष में पड़े तथा पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़े. बीडीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि काब की रीता देवी, राजीपुर के दिलीप कुमार, सदोवह दोरवां के कमलेश कुमार, ऐनरवां भिमनीचक की माला मिश्र, सिंघाड़ा कोपा के काशी पंडित, भरतपुरा की पिंकी देवी, सिही के कृष्णा मांझी व सोनियावां की विमला देवी ने प्रमुख के क्रियाकलाप से असंतुष्ट थे और इन्होंने विरोध में मत दिये हैं. अब निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस पद के लिए चुनाव की तिथि निर्धारित की जायेगी.