80 से अधिक विधायक पहुंचे पटना, बाकी सुबह तक आयेंगे संवाददाता,पटनासंसदीय कार्य मंत्री सह जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने बताया कि शनिवार की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. आमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने रिसिव भी कर लिया है.उन्होंने बताया कि इसके अलावा 110 विधायकों और 41 विधान परिषद सदस्यों को भी आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. विधायक दल की बैठक में उन आठ जदयू के बागी विधायकों को नहीं आमंत्रित किया गया है, जिनकी सदस्यता विधानसभा कोर्ट ने निरस्त कर दी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात तक 80 से अधिक विधायक पटना पहुंच चुके हैं. भभुआ के विधायक डॉ प्रमोद कुमार सिंह गोवा, जबकि रुन्नीसैदपुर की विधायक गुड्डी देवी ने त्रिवेंद्रम की यात्रा रद्द कर पटना पहुंच चुके हैं. शनिवार की सुबह तक सभी विधायक पटना पहुंच जायेंगे. श्री कुमार ने बताया कि चार बजे विधानसभा की एनेक्सी में विधायकों की बैठक बुलायी गयी है. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव विषय वस्तु से अवगत करायेंगे. बैठक करीब डेढ़ से दो घंटे तक चलेगी. बैठक में विधायक व विधान परिषद के सदस्य मांझी सरकार के नौ माह के कार्यकाल की समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के दौरान विधायकों और विधान परिषद सदस्यों द्वारा सरकार के संबंध में जो बातें उभर कर आयेंगी, उसके आधार पर पार्टी नेतृत्व निर्णय करेगा.
BREAKING NEWS
मांझी को भेजा गया आमंत्रण : श्रवण
80 से अधिक विधायक पहुंचे पटना, बाकी सुबह तक आयेंगे संवाददाता,पटनासंसदीय कार्य मंत्री सह जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने बताया कि शनिवार की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. आमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने रिसिव भी कर लिया है.उन्होंने बताया कि इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement