वहीं छात्रों को खदेड़ने के क्रम में स्कूटर सवार उलट गया, जिससे उसे चोट लगी. छात्र राजद द्वारा आयोजित इस राजभवन मार्च में छात्र संघ चुनाव कराने, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि का दर्जा देने, पीयू कुलपति को बरखास्त करने आदि नारे लगाये जा रहे थे. यह मार्च जेपी गोलंबर से शुरू होकर फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचा. यहां पर जबरन कोतवाली की तरफ आगे बढ़ने के प्रयास में छात्रों व पुलिस में भिड़ंत हो गयी और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें राज सिन्हा, मनीष यादव, राहुल यादव, आकाश यादव, प्रशांत सहित कई छात्र घायल हो गये. प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए छात्र राजद बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष राज सिन्हा, पटना जिला महासचिव मनीष यादव, वाणिज्य कॉलेज अध्यक्ष आकाश यादव, सायंस कॉलेज अध्यक्ष मनीष कुमार, मगध विवि के छात्र नेता प्रशांत यादव ने कहा कि अगर जल्द ही हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो संगठन राज्य स्तरीय आंदोलन एवं चक्का जाम करेगा. प्रदर्शन में शामिल गौरव, सैफ अली, राजा अली, पंकज यादव, रूपक यादव, राज कुमार, रवि यादव, रॉकी यादव, मेहुल यादव, आदर्श यादव, विश्वास यादव आदि शामिल थे.
Advertisement
डाकबंगला चौराहे पर पुलिस से भिड़े छात्र, पुलिस ने छात्रों पर बरसायीं लाठियां
पटना: पटना विवि में छात्र संघ चुनाव कराने और पीयू को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर राजभवन मार्च पर निकले छात्रों पर गुरुवार को पुलिस ने जम कर लाठियां चटकायीं. डाकबंगला चौराहे से प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लाठीचार्ज […]
पटना: पटना विवि में छात्र संघ चुनाव कराने और पीयू को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर राजभवन मार्च पर निकले छात्रों पर गुरुवार को पुलिस ने जम कर लाठियां चटकायीं. डाकबंगला चौराहे से प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लाठीचार्ज में कई छात्र बुरी तरह घायल हो गये. कुछ देर के लिए वहां पर भगदड़ की स्थिति हो गयी. इसके चलते फ्रेजर रोड से लेकर डाकबंगला चौराहे तक करीब घंटे भर सड़क जाम रही. काफी संख्या में वाहनों के फंसने से यातायात अस्त-व्यस्त हो गया. इस दौरान कुछ गाड़ियों के शीशे भी टूट गये.
सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने भी निकाली रैली
सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने नियमित वेतनमान समेत चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. अध्यक्ष विधायक भाई दिनेश और प्रदेश संयोजक मंजय कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि सरकार यदि दो दिनों में हमारी बात नहीं मानती है, तो फिर 10 फरवरी को सभी स्वयंसेवक जेल भरो आंदोलन करेंगे. इस दौरान विशाल मेगा मार्ट के समीप पुलिस से हल्की झड़प भी हुई.
जीविकाकर्मियों ने किया प्रदर्शन, अनशन पर बैठे
जीविकाकर्मियों ने मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. जीविका के सीओ ने आश्वासन दिया कि ग्रामीण विकास विभाग को मांगों से संबंधित फाइल भेज दी गयी है, लेकिन आर ब्लॉक पहुंचने के बाद जीविका कर्मी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरा नहीं होती है, तब तक जीविकाकर्मी अनशन पर बैठेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement