13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसरग्रस्त बाल ‘पीएम’ के इलाज को बच्चों ने जुटाया चंदा, तो शिक्षक भी आगे आये

पटना: पटना के राजकीय मध्य विद्यालय, समनपुरा में आठवीं कक्षा का छात्र लकी राज. वह बाल संसद का प्रधानमंत्री है. कुछ दिनों से बीमार है. उसे गले का कैंसर हो गया है. इसके कारण स्कूल नहीं आ पा रहा है. हाल में स्कूल के बच्चों को उसकी बीमारी के बारे में पता चला. वे अब […]

पटना: पटना के राजकीय मध्य विद्यालय, समनपुरा में आठवीं कक्षा का छात्र लकी राज. वह बाल संसद का प्रधानमंत्री है. कुछ दिनों से बीमार है. उसे गले का कैंसर हो गया है. इसके कारण स्कूल नहीं आ पा रहा है. हाल में स्कूल के बच्चों को उसकी बीमारी के बारे में पता चला. वे अब अपने ‘प्रधानमंत्री’ की जिंदगी की दुआ कर रहे हैं.

सभी बच्चे चाहते हैं कि उसके ‘प्रधानमंत्री’ जल्द ठीक होकर स्कूल आये. इसलिए वे ‘प्रधानमंत्री’ के इलाज के लिए पैसे जुटा रहे हैं. सभी बच्चे अपनी पॉकेट मनी स्कूल में जमा कर उसके माता-पिता को इलाज के लिए पैसे दे रहे हैं. बच्चों के इस जज्बे को देख अब स्कूल के शिक्षक भी आगे आये हैं.

बच्चे कर गये प्रेरित
बाल संसद के शिक्षक अजीत कुमार ने बताया कि लकी स्कूल क ा बहुत ही होनहार स्टूडेंट रहा है. पढ़ाई में भी बहुत अच्छा है. बाल संसद के प्रधानमंत्री के रूप में स्कूल के सभी बच्चे उसे जानते हैं. एक महीने से वह स्कूल नहीं आ पा रहा है. स्कूल के बच्चे उसके इलाज के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे हैं. जब बच्चों के इस सोच व पहल की जानकारी मिली, तो स्कूल के सभी शिक्षक आगे आये हैं. हम भी उसके लिए पैसे जमा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्लास छह से आठ के कुल 442 बच्चों ने अब तक 6020 रुपये जमा कर लकी के माता-पिता को दिये हैं. अभी अन्य बच्चे व शिक्षक अलग से लकी की मदद करने के लिए पैसे जाम कर रहे हैं.
रो पड़े लकी के पापा
लकी के पिता सुशील चंद्र ने बताया कि बेटे लकी को गले का कैंसर है. उसका इलाज महावीर कैंसर संस्थान में करा रहा हूं. हलवाई का काम करता हूं. इतने पैसे नहीं है कि उसका इलाज करा सकूं. ऐसे में जब बच्चों द्वारा जमा की राशि स्कूल ने लकी के पिता को दी, तो वे रो पड़े. आठवीं की छात्रा राधा, सोनी व सीनम खातून ने बताया कि लकी को कैंसर है. उसके मम्मी-पापा के पास उतने पैसे नहीं है कि वे उसका इलाज करा सकें. ऐसे में हम सभी उसके इलाज के लिए पैसे जमा कर रहे हैं, ताकि वह जल्द-से- जल्द ठीक हो सके. हम सभी अपने गुल्लक के पैसे लकी के इलाज के लिए स्कूल में इकट्ठा किये हैं. सर, भी हमारी मदद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें