Advertisement
बच्चे की शरारत पर शिक्षिका ने की पिटाई
दानापुर: एलकेजी के चार वर्षीय छात्र देव को शरारत काफी महंगी पड़ी. उसकी शरारत पर शिक्षिका को गुस्सा आ गया औरउसने उसकी इतनी पिटाई की वह जख्मी हो गया. इस संबंध में छात्र के पिता पप्पू सिंह ने बुधवार को स्थानीय थाने में स्कूल की शिक्षिका व निदेशक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़ यह […]
दानापुर: एलकेजी के चार वर्षीय छात्र देव को शरारत काफी महंगी पड़ी. उसकी शरारत पर शिक्षिका को गुस्सा आ गया औरउसने उसकी इतनी पिटाई की वह जख्मी हो गया. इस संबंध में छात्र के पिता पप्पू सिंह ने बुधवार को स्थानीय थाने में स्कूल की शिक्षिका व निदेशक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़ यह घटना मंगलवार को थाना क्षेत्र के मैनुपरा खरजां रोड स्थित यूएनएस पब्लिक स्कूल में घटी.
जानकारी के अनुसार मैनपुरा निवासी निजी कंपनी में काम करनेवाले पप्पू सिंह ने बताया कि मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौटने पर उनके पुत्र देव ने बताया कि वह अपनी कक्षा में बैठा था़ इसी दौरान एक छोटा चौक लेकर अपने जूते से कुचल दिया़ इसकी शिकायत एक छात्र ने मैडम से कर दी़ इससे सुनीता मैडम को गुस्सा आ गया और उन्होंने छड़ी से उसकी पिटाई कर दी. शिक्षिका ने पांच छड़ी उसके दाहिने हाथ पर और तीन छड़ी बायें हाथ पर मारी़ इससे उसके दाहिने हाथ में दर्द हो रहा है़ इस पर उन्होंने देव का उपचार बेली रोड स्थित निजी अस्पताल में कराया़ डॉक्टर ने बताया कि छड़ी से मारने से उसके हाथ का खून जम गया है. एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि चोट कितनी है ़ पप्पू सिंह ने बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य भरत लाल भारद्वाज से मोबाइल फोन पर शाम में की, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया़.
खेलने के क्रम में गिरने से देव के हाथ में चोट आयी है़ स्कूल में छड़ी नहीं रहती है़ आरोप बेबुनियाद हैं. शिक्षिका सुनीता किसी भी बच्चों को नहीं मारती हैं.
भरत लाल भारद्वाज, निदेशक सह प्राचार्य
छात्र के पिता पप्पू के बयान पर प्राचार्य बीएल भारद्वाज व शिक्षिका सुनीता के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़
ओम प्रकाश , थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement