11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाउमीन खा वापस लौटी थी पुलिस

पटना/ पटना सिटी: जिस रेस्टोरेंट से सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ वहां पंद्रह दिन पूर्व ही पुलिस छानबीन के लिए गयी थी. पुलिस टीम चिल्ली चाउमिन खाकर वापस लौटी थी. पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला था. मंगलवार को जब एसएसपी मनु महाराज की विशेष टीम ने छापेमारी की, तो सेक्स रैकेट के बड़े मामले […]

पटना/ पटना सिटी: जिस रेस्टोरेंट से सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ वहां पंद्रह दिन पूर्व ही पुलिस छानबीन के लिए गयी थी. पुलिस टीम चिल्ली चाउमिन खाकर वापस लौटी थी. पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला था. मंगलवार को जब एसएसपी मनु महाराज की विशेष टीम ने छापेमारी की, तो सेक्स रैकेट के बड़े मामले का खुलासा हुआ. पकड़े गये 32 युवकों को आलमगंज पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. एसएसपी ने इस मामले में थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

दबी थी लोगों की शिकायत
गायघाट के पास संगम व शीतल रेंस्टोरेंटों में शराब, कबाब का धंधा बीते चार वर्षो से चल रहा था. रेंस्टारेंट की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे का मामला उजागर होने के बाद स्थानीय लोग भी हतप्रभ हैं. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने रेंस्टारेंटों में चल रहे धंधे की शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी. मामले की तहकीकात के लिए आलमगंज व खाजेकलां थानों की पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया.

रिपोर्ट में जांच अधिकारी ने रेंस्टारेंटों की छानबीन की और स्थिति को सामान्य बताया. कुछ लोग पकड़े तो गये, जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर छोड़ा गया. सूत्रों की मानें तो एक पखवारा पूर्व भी रेंस्टारेंट में छानबीन के लिए पुलिस गयी थी. दारोगा व दो आरक्षी रेंस्टारेंट में चिल्ली चाउमीन खाया और अगल-बगल देखा और पहले तल्ले का निरीक्षण कर वापस लौट आये, जबकि रेंस्टारेंट के दूसरे तल्ले पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इस बात की भनक पुलिस को नहीं लगी. बताया जाता है कि प्रतिदिन 20 से 30 हजार रुपये की कमाई हो रही थी. पुलिस के मधुर संबंध के कारण यह मामला दबा था.

32 को जेल, 26 को बेल
रेंस्टारेंट से कुल 58 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इनमें 32 में 26 ग्राहक और छह कर्मचारी और संचालक शामिल थे, जबकि 26 युवतियों व महिलाओं को हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने हिरासत में लिये गये महिलाओं व युवतियों को बांड भरवा कर रिहा कर दिया , जबकि पकड़ में आये 32 के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपितों को जेल तक पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था करनी पड़ी . आलमगंज थाना से लेकर सिटी व्यवहार न्यायालय तक भीड़ लगी थी. कुछ युवकों का कहना था कि वह गर्लफ्रेंड के साथ रेंस्टारेंट में आये थे और फंस गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें