11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो आइएएस बढ़े, 31 को तीन होंगे सेवानिवृत्त

2011 बैच के आइएएस अधिकारियों को प्रोन्नति देने के लिए हुई डीपीसी की बैठकसंवाददाता, पटना31 जनवरी को तीन आइएएस अधिकारी सारण के आयुक्त उपेंद्र कुमार, कोसी के आयुक्त रामरूप सिंह और उत्पाद आयुक्त चितरंजन कुमार सिंह रिटायर हो जायेंगे. शनिवार को सचिवालय में बंदी रहती है, इसलिए उत्पाद आयुक्त का विदाई समारोह शुक्रवार को होगा. […]

2011 बैच के आइएएस अधिकारियों को प्रोन्नति देने के लिए हुई डीपीसी की बैठकसंवाददाता, पटना31 जनवरी को तीन आइएएस अधिकारी सारण के आयुक्त उपेंद्र कुमार, कोसी के आयुक्त रामरूप सिंह और उत्पाद आयुक्त चितरंजन कुमार सिंह रिटायर हो जायेंगे. शनिवार को सचिवालय में बंदी रहती है, इसलिए उत्पाद आयुक्त का विदाई समारोह शुक्रवार को होगा. वहीं, दूसरी तरफ नॉन-एससीएस कैडर के दो अधिकारियों बैद्यनाथ यादव व उदय कुमार सिंह को आइएएस में प्रोन्नति मिलने के बाद उन्होंने शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान किया. इससे राज्य को दो नये आइएएस अधिकारी मिले. इसके अलावा 2011 बैच के आइएएस अधिकारी को संयुक्त सचिव स्तर में प्रोन्नति देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी (विभागीय प्रोन्नति कमेटी) की बैठक हुई. इस दौरान 2010 बैच के दो अधिकारियों के लंबित मामले पर भी चर्चा हुई. इस बैच के कमल तनुज (डीडीसी, मुजफ्फरपुर) और अवनीश कुमार सिंह (नगर आयुक्त, भागलपुर) की संयुक्त सचिव स्तर में किसी कारण से प्रोन्नति लंबित है. इन्हें भी प्रोन्नति देने पर चर्चा हुई. 2011 बैच के जिन नौ आइएएस अधिकारियों को प्रोन्नति मिलने की संभावना है, उसमें आलोक रंजन घोष (पशु पालन निदेशक), महेंद्र कुमार (दरभंगा नगर आयुक्त), हिमांशु शर्मा (मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त), त्यागराजन एसएम (बिहारशरीफ नगर आयुक्त), शीर्षत कपिल (एमडी, बिहार राज्य जल पर्षद), राहुल कुमार (परियोजना निदेशक, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी), मिथिलेश मिश्र (निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप), पंकज दीक्षित (अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन) व देओर नीलेश (गया नगर आयुक्त) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें