11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में पकड़ायी मिनी गन फैक्टरी

पटना : फतुहा थाने के बरेयां कला गांव में किराये के मकान में चल रही मिनी गन फैक्टरी का पुलिस ने परदाफाश किया है. पुलिस ने वहां से तीन राइफल, एक पिस्टल, एक एयर राइफल, 26 थर्टी जीरो सिक्स का कारतूस, छह सेवन प्वायंट सिक्स फाइव का कारतूस, 10 प्वायंट टू-टू का कारतूस, छह हथियारों […]

पटना : फतुहा थाने के बरेयां कला गांव में किराये के मकान में चल रही मिनी गन फैक्टरी का पुलिस ने परदाफाश किया है. पुलिस ने वहां से तीन राइफल, एक पिस्टल, एक एयर राइफल, 26 थर्टी जीरो सिक्स का कारतूस, छह सेवन प्वायंट सिक्स फाइव का कारतूस, 10 प्वायंट टू-टू का कारतूस, छह हथियारों का अर्धनिर्मित बैरल, लेथ मशीन, राइफल की अतिरिक्त मैगजीन, राइफल का अर्धनिर्मित वोल्ट, राइफल की अर्धनिर्मित लोहा की बॉडी बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में अवनीश को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, मिनी गन फैक्टरी का संचालक टिपु सिंह उर्फ टिपु सुलतान फरार होने में सफल रहा.

– डेढ़ किमी पैदल चलने के बाद मिली सफलता : इस मामले का उद्भेदन करने में पुलिस के भी पसीने छूट गये. पुलिस टीम किसी तरह फतुहा के बरेयां कला गांव के डेढ़ किलोमीटर पहले तक ही पहुंच पायी. वहां से रात में अपने हथियार के साथ डेढ़ किलोमीटर पैदल चलने के बाद टीपू सुलतान के घर तक पहुंची. वहां पहुंचने पर पुलिस ने सारे कमरों को खंगाला और हथियारों के जखीरा को बरामद किया.

– नेपाल के माओवादी भी थे खरीदार : इन हथियारों की सप्लाइ टीपू सुलतान नेपाल के माओवादियों तक करता था. एक राइफल की कीमत 10 से 20 हजार रुपये के बीच थी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि यहां से बने हथियारों की सप्लाइ पटना के स्थानीय अपराधी गिरोहों के अलावा नेपाल के माओवादियों को भी की जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें