पटना सिटी. नंबर लगाने के पंद्रह से बीस दिन बाद रसोई गैस की आपूर्ति क्यों हो रही है. अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार प्रसाद ने गुरुवार को यह सवाल उठाया, तो एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्लांट से गैस की आपूर्ति कम हो रही है. इसी कारण से वितरण में परेशानी हो रही है.
एसडीओ अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक कर रहे थे. बैठक में उपस्थित सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने नंबर लगाये उपभोक्ताओं को गैस उलब्ध कराने व बैकलॉग घटाने का निर्देश दिया. बैठक के दरम्यान गोदाम से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा किये गये अनाज के उठाव की भी समीक्षा की गयी.