11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूक महिलाएं ही हिंसा से कर सकेंगी बचाव : लांडे-सं

– बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में महिला सशक्तीकरण व जागरूकता पर कार्यक्रमसंवाददाता, पटनामहिला हिंसा के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की महिलाएं इसकी शिकार हो रही हैं. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए महिला थाने की व्यवस्था की गयी है. इसके बावजूद महिलाएं व युवतियां इसका लाभ नहीं […]

– बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में महिला सशक्तीकरण व जागरूकता पर कार्यक्रमसंवाददाता, पटनामहिला हिंसा के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की महिलाएं इसकी शिकार हो रही हैं. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए महिला थाने की व्यवस्था की गयी है. इसके बावजूद महिलाएं व युवतियां इसका लाभ नहीं ले पा रही हैं. यह कहना है सिटी एसपी मध्य शिवदीप लांडे का. वह गुरुवार को बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में आयोजित महिला सशक्तीकरण जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान छात्राओं को दहेज हत्या, उत्पीड़न आदि से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं जागरूक नहीं होगी, जानकारी नहीं रखेंगी, तब तक वे हिंसा को समाप्त नहीं कर सकेंगी. कई हेल्पलाइन नंबरों की सुविधा दी गयी है. इन नंबरों की जानकारी रखनी चाहिए, ताकि अपने आसपास होनेवाली हिंसा की जानकारी पुलिस को दे सकें. महिला थाना की अध्यक्ष मृदुला कुमारी ने भी स्कूली छात्राओं को घरेलू हिंसा व इव टिजिंग के बारे में बताया. कार्यक्रम का उद्देश्य – महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना- दहेज हत्या, प्रताड़ना व घरेलू हिंसा से सुरक्षा प्रदान कराना- समाज में हो रहे लिंग भेद को समाप्त करनामहिला थाना ऐसे करता है काम – महिलाओं क ो हिंसा से मुक्ति दिलाना- हिंसा से पीडि़त महिलाओं को भावनात्मक व मनोवैज्ञानिक सहायता देना- नि:शुल्क कानूनी एवं चिकित्सीय सलाह प्रदान करना- पुलिस थानों में हिंसा के विरुद्ध सूचना व रिपोर्ट दर्ज कराने में पीडि़ता की मदद करना- हिंसा से पीडि़त महिलाओं के परिजनों को काउंसेलिंग करना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें