बीपीएससी तैयारी शुरू कर चुका है. यूजीसी 2009 रेगुलेशन के हिसाब से पीएचडी करनेवाले अभ्यर्थियों के आवेदन और यूजीसी 2009 रेगुलेशन से पहले पीएचडी करनेवाले अभ्यर्थियों के आवेदनों को अलग-अलग करने की तैयारी चल रही है.
हाइकोर्ट ने भी आयोग को यूजीसी 2009 गाइडलान के अनुसार पीएचडी करनेवाले और पहले पीएचडी करनेवाले अभ्यर्थियों के आवेदनों को अलग-अलग करने का निर्देश दिया है. सूत्रों की मानें, तो पिछले दिनों हाइकोर्ट ने सुनवाई करते हुए पूछा था कि असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों के विरुद्ध कितने आवेदन आये हैं? इस पर बीपीएससी ने 1.40 लाख से ज्यादा आवेदन की बात कही.
साथ ही स्क्रूटनी में समस्या और देरी की जानकारी भी दी. कोर्ट ने कहा कि पहले दोनों तरह के आवेदनों को अलग-अलग किया जाये. आयोग के सूत्रों ने बताया कि सब ठीक-ठाक रहा, तो अप्रैल में इंटरव्यू शुरू हो जायेगा. उससे पहले फरवरी में सूबे के इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू शुरू होगा. वहीं, 15 मार्च से 56वीं से 59वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा का भी आयोजन किया जायेगा.