पटना सिटी: गायघाट विद्युत कार्यालय में कार्यरत सहायक विद्युत अभियंता संदीप प्रकाश व एक उपभोक्ता के बीच भिडं़त हो गयी. देखते ही देखते तनातनी व मारपीट की स्थिति बन गयी. दोनों एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. कुम्हरार में स्थित गायघाट विद्युत कार्यालय में अचानक अफरा-तफरी व हंगामा की स्थिति बन गयी. लोगों ने देखा कि अभियंता संदीप प्रकाश व उपभोक्ता अशोक कुमार चौधरी के बीच तीखी झड़प हो रही है. मामला हाथापाई तक पहुंच गया था. कार्यालय में उपस्थित लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला नियंत्रित हुआ.
इधर, अभियंता ने इस संबंध में बहादुरपुर थाना में भी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना के संबंध में अभियंता ने बताया कि सोमवार दोपहर वह कार्यालय कक्ष में बैठ कर विभागीय कार्य का निपटारा कर रहे थे, उसी समय अशोक कुमार चौधरी अपने तीन चार साथियों के साथ आया और जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगा.
अभियंता ने बताया कि दरअसल बिस्कोमान कॉलोनी में स्थित प्लास्टिक फैक्टरी में एसटीएफ की टीम के साथ 17 मई 2013 को छापेमारी की गयी थी. टीम ने छापेमारी के दौरान मीटर छेड़छाड़ कर ऊर्जा चोरी में दोषी पाते हुए चार लाख 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसी मामले में बौखला कर उसने सोमवार को कार्यालय में आकर धमकी दी और बदसलूकी की. एसडीओ ने इसकी शिकायत गुलजारबाग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, पूर्वी सर्किल के अधीक्षण अभियंता समेत विभाग के अन्य उच्चधिकारियों से भी की है.