बख्तियारपुर: छात्र द्वारा छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि की मांग करने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के पति ने छात्र पर लात-घूंसों की बौछार कर दी. घटना प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवानी की है.
जानकारी के अनुसार कक्षा आठ का छात्र सौरभ कुमार पिछले दिनों निर्धारित तिथि को किसी विशेष कारण से विद्यालय नहीं आने के कारण पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि नहीं ले सका था. शुक्रवार को जब वह विद्यालय गया, तो प्रधानाध्यापक विजय कुमार से पोशाक व छात्रवृत्ति राशि की मांग की. इस पर हेडमास्टर छात्र पर भड़क उठे तथा शिक्षा समिति सचिव के पति पप्पू कुमार के साथ मिल कर छात्र पर टूट पड़े. नतीजन छात्र जख्मी हो गया. जख्मी सौरभ को परिजनों ने उपचार हेतु पीएचसी में भरती कराया. जहां उसकी चिकित्सा की गयी. पीड़ित छात्र सौरभ के पिता अनिल ठाकुर ने बताया कि सचिव के पति गांव के बाहुबली व्यक्ति हैं.
वे प्रधानाध्यापक के साथ मिल कर राशि को हड़पना चाहते हैं. वहीं , प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि घटना जब शुक्रवार की है , तो प्राथमिकी शनिवार को क्यों दर्ज करायी गयी. उन्होंने बताया कि मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इस बीच पीड़ित छात्र के पिता अनिल ठाकुर द्वारा हेडमास्टर विजय कुमार एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के पति पप्पू कुमार के विरुद्ध शनिवार को थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस तहकीकात में जुट गयी है.