– छह साल की बच्ची का हत्यारा नहीं आया पकड़ में, हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं संवाददाता, पटनाशास्त्री नगर थाने की एजी कॉलोनी (श्रीनगर रोड संख्या दो) में छह साल की बच्ची पूजा कुमारी की हत्या के मामले में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस हत्या के कारण तक नहीं पहुंच पायी है. पुलिस शुक्रवार को भी घटनास्थल पर गयी और वहां के लोगों से पूछताछ की और आसपास के इलाकों में जांच की. लेकिन, स्थानीय लोग घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहे थे. जबकि, जिस समय घटना घटी, उस समय आसपास के लोगों ने अपनी आंखों से देखा होगा. पुलिस अब यह संभावना जता रही है कि कहीं खेल-खेल में तो यह घटना नहीं हो गयी? इसके साथ ही दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने व झाड़-फूंक को लेकर घटना को अंजाम देने के बिंदु पर भी अनुसंधान कर रही है. सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप लांडे ने कहा कि जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जायेगा. इधर, पुलिस ने शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया. पोस्टमार्टम रूम के पास मौजूद बच्ची के पिता अल्लाह साव व अन्य परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही कोई विवाद था. वे भी आश्चर्यचकित थे कि किसने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया.
खेल-खेल में तो नहीं हो गयी बच्ची की हत्या!
– छह साल की बच्ची का हत्यारा नहीं आया पकड़ में, हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं संवाददाता, पटनाशास्त्री नगर थाने की एजी कॉलोनी (श्रीनगर रोड संख्या दो) में छह साल की बच्ची पूजा कुमारी की हत्या के मामले में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस हत्या के कारण तक नहीं पहुंच पायी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement