10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को मिले सस्ती चिकित्सा सुविधा

पटना: महावीर आरोग्य संस्थान की स्थापना का एकमात्र उद्देश्य आम जनता को काफी कम कीमत पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. इस कारण से संस्थान परिसर में धीरे-धीरे हर विभाग को स्थापित किया जा रहा है. इसमें नेत्र,स्त्री,दंत व न्यूरो का विभाग संपूर्ण रूप से तैयार हो गया है, जहां मरीजों का इलाज कम-से-कम कीमत […]

पटना: महावीर आरोग्य संस्थान की स्थापना का एकमात्र उद्देश्य आम जनता को काफी कम कीमत पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. इस कारण से संस्थान परिसर में धीरे-धीरे हर विभाग को स्थापित किया जा रहा है. इसमें नेत्र,स्त्री,दंत व न्यूरो का विभाग संपूर्ण रूप से तैयार हो गया है, जहां मरीजों का इलाज कम-से-कम कीमत पर किया जाता है.

ये बातें बुधवार को महावीर आरोग्य संस्थान के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने कहीं. उन्होंने कहा कि अगर आपका उद्देश्य निर्धारित हो,निर्णय सटीक हो और प्रयास ईमानदार हो,तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.

रविशंकर को मिला महावीर नेत्र सम्मान
नेत्र सजर्न डॉ के रविशंकर ने परिसर में शुरू हुए सीटी स्कैन का उद्घाटन करते हुए कहा कि नेत्र रोगियों के लिए यह संस्थान वरदान है. जहां मरीजों को कम कीमत में बेहतरीन सुविधा मिल रही है. संस्थान निदेशक डॉ एससी मिश्र ने कहा कि संस्थान में आनेवाले लोगों का उपचार ठीक से हो. इसको लेकर अलग से मॉनीटरिंग कमेटी बनायी गयी है. मौके पर जस्टिस उदय सिन्हा, जस्टिस पीके सिन्हा, जस्टिस एनएन सिंह, जिया लाल आर्य, डॉ सोमनाथ चटर्जी, प्रदीप जैन, डॉ प्रणव कुमार, अशोक सिंह सहित संस्थान के चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें