बिहटा: मंगलवार की दोपहर बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को धक्का मार दिया. दुर्घटना में बाइक चालक बिहटा के कन्हौली निवासी स्वर्ण व्यापारी सुनील गुप्ता की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं ,बाइक पर सवार ग्रामीण नेतलाल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना परबिहटा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण आक्रोशित हो गये . ग्रामीणों ने मौके वारदात पर पहुंची पुलिस को खदेड़ कर सड़क पर आगजनी करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों को कहना था कि बिहटा पुलिस लापरवाह हो गयी है.
यातायात व्यवस्था पर ध्यान नहीं देती है. घटना के करीब तीन घंटे के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राय, अंचलाधिकारी सुमन सहाय, इंस्पेक्टर संजीत कुमार सिन्हा व थानाप्रभारी शंभु यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु दानापुर भेज दिया. पुलिस फरार वाहन व चालक की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार मृतक सुनील गुप्ता की कन्हौली बाजार में गुड़िया नामक ज्वेलरी की दुकान है. मंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे वह अपने दोस्त नेतलाल कुमार के साथ बाइक से बिहटा बाजार से घर जा रहे थे. विष्णुपुरा गांव के समीप पहुंचते ही पटना की तरफ से आ रही वैगन आर मारुति कार उन्हें धक्का मार कर फरार हो गयी. उनकी मौत की खबर के बाद पत्नी गुड़िया देवी, मां सुशीला कुंवर, बेटा रवि, दीपक, रौशन, बंटी व रोहित चीत्कार कर उठे.