संवाददाता,पटना बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती व भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा हिंदू धर्म अनुयायियों को 10 बच्चे पैदा करने वाले बयान की राजद ने आलोचना की. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि प्रवीण तोगडि़या, मोहन भागवत, रामदेव बाबा, साक्षी महाराज, साध्वी प्राची, अशोक सिंघल व योगी आदित्यनाथ जैसे नेता पूरे देश और दुनिया में हिंदू धर्म की गलत व्याख्या कर हिंदू समाज को ही अपमानित कर रहें हैं. उन्होंने कहा है कि विपक्ष की हर छोटी बात को बार-बार दुहराने वाले नरेंद्र मोदी की रहस्यमय चुप्पी व नेताओं को खुली छूट के कारण देश भर में लोकतांत्रिक मूल्यों में गिरावट हुई है. हिंदू समाज को बांटने की साजिश रची जा रही है. देश भर में ऐसे सैंकड़ो मंदिर है, जहां आज भी दलितों का प्रवेश वर्जित है. ऐसे में धर्मांतरण एवं घर वापसी पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. बिहार में सुशील मोदी और भाजपा नेता साजिश और षड़यंत्र के तहत महादलित मुख्यमंत्री को अपमानित करने मंे जी जान से अफवाह और भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने धार्मिक भावना भड़काने वाले नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की. इधर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम अकेला, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, आनंदी यादव, सत्येंद्र पासवान एवं डा आजाद पासवान ने भी इस बयान की निंदा की है.
BREAKING NEWS
10 बच्चा पैदा करने के बयान पर राजद ने जातायी आपत्ति
संवाददाता,पटना बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती व भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा हिंदू धर्म अनुयायियों को 10 बच्चे पैदा करने वाले बयान की राजद ने आलोचना की. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि प्रवीण तोगडि़या, मोहन भागवत, रामदेव बाबा, साक्षी महाराज, साध्वी प्राची, अशोक सिंघल व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement