Advertisement
अब नगर महिला वार्ड पार्षदों को लैपटॉप
नये वर्ष पर नगर विकास विभाग का तोहफा पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर निकायों की महिला वार्ड पार्षदों को लैपटॉप या टैब का तोहफा दिया है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को बताया कि हर महिला वार्ड पार्षद को एकमुश्त 25 हजार रुपये दिये जा रहे हैं, ताकि […]
नये वर्ष पर नगर विकास विभाग का तोहफा
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर निकायों की महिला वार्ड पार्षदों को लैपटॉप या टैब का तोहफा दिया है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को बताया कि हर महिला वार्ड पार्षद को एकमुश्त 25 हजार रुपये दिये जा रहे हैं, ताकि वे लैपटॉप या टैब खरीद सकें. इसका तत्काल लाभ नगर निकायों में निर्वाचित कुल 1552 महिला जनप्रतिनिधियों को मिलेगा.
महिला वार्ड पाषर्दो के सशक्तीकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है. नगर विकास मंत्री ने बताया कि नगर निकायों के कार्यो में गति लाने के लिए यह प्रयास किया है. महिला जनप्रतिनिधियों (वार्ड पार्षदों) के पास लैपटॉप या टैब नहीं रहने पर वे विभाग की अद्यतन सूचनाओं से वंचित रहती हैं. उनको यह जानकारी ही नहीं रहती है कि विभाग ने उनके लिए क्या-क्या निर्णय लिये हैं.
इसके अलावा विभाग की अधिसंख्य सूचनाएं भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहती हैं. साथ ही विभाग उनको तकनीकी रूप से लैस करने के बाद इ-मेल के माध्यम से सीधे पत्रचार भी कर सकता है. उनके नगर निकाय की योजनाओं के बारे दिये गये निर्देशों से वे अवगत होती रहेंगी. नववर्ष में यह नयी पहल की गयी है.
मिलेंगे 25-25 हजार रुपये
त्न नगरपालिकाओं में निर्वाचित कुल महिला जनप्रतिनिधियों की संख्या- 1552
त्न नगर निगम-11, वार्ड – 545
त्न निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि-263
त्न नगर परिषद- 42
त्न वार्डो की संख्या- 1306
त्न निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि- 616
त्न नगर पंचायत – 87
त्न वार्डो की संख्या- 1427
त्न निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि- 673
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement