मामला केसरबाग में निर्माण काबिना नोटिस की हुई थी प्राथमिकी कटहरी बारी, पुराना किला, राज कचहरी में हो रहा अवैध निर्माण संवाददाता, गोपालगंजसीओ की एक पक्षीय कार्रवाई पर अब सवाल खड़े हो गये हंै. सीओ दिव्य राज गणेश ने बिना नोटिस दिये 25 लोगों पर हुई प्राथमिकी के मामले में लोगों का विश्वास अब प्रशासन से उठते नजर आ रहा है. एक तरफ एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद के आदेश के आलोक में 25 नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि सीओ कर रहे हैं, जबकि एसडीओ इस मामले से अपने आप को अलग बता रहे हैं. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर स्थानीय लोगों की आखों में धूल झोंकी जा रही है. अपनी गरदन फंसते देख हथुआ प्रशासन ने पहले तो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की. उसके बाद 25 उनलोगों को चोरी छिपे अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए नामजद अभियुक्त बनाया गया, जो केसरबाग के निर्माण से अंजान थे. सच तो यह है कि कटहरी बारी, पुराना किला, राज कचहरी जैसी तमाम जगहों पर आज भी अवैध निर्माण हो रहा है, लेकिन उन पर प्राथमिकी तो दूर नोटिस भी नहीं भेजा जा रहा है. आम जनता आज भी प्रशासन से यह सवाल कर रही है कि कानून गरीब, मजदूर, दुकानदारों पर ही लागू हो रहा है. क्या उक्त स्थलों पर हो रहे निर्माण को रोक कर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है, जबकि प्रशासन जान कर भी अभी अंजान बना हुआ है. हथुआ के सीओ दिव्य राज गणेश का कहना है कि निर्माण कार्य की जानकारी हमेें नहीं है. इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
BREAKING NEWS
सीओ की कार्रवाई पर उठा सवाल
मामला केसरबाग में निर्माण काबिना नोटिस की हुई थी प्राथमिकी कटहरी बारी, पुराना किला, राज कचहरी में हो रहा अवैध निर्माण संवाददाता, गोपालगंजसीओ की एक पक्षीय कार्रवाई पर अब सवाल खड़े हो गये हंै. सीओ दिव्य राज गणेश ने बिना नोटिस दिये 25 लोगों पर हुई प्राथमिकी के मामले में लोगों का विश्वास अब प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement