13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 को लगेगा नियोजन मेला पांच हजार की होगी नियुक्ति

पटना: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना में 22 जनवरी को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगेगा. इसमें 35 निजी कंपनियां भाग लेंगी. इसके माध्यम से पांच हजार युवा-युवतियों को सीधी नियुक्ति का मौका मिलेगा. जिन पदों के लिए नियुक्ति की जा रही है, उसमें नॉन मैट्रिक, मैट्रिक व उससे ऊपर के योग्यतावाले उम्मीदवारों को रोजगार का मौका […]

पटना: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना में 22 जनवरी को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगेगा. इसमें 35 निजी कंपनियां भाग लेंगी. इसके माध्यम से पांच हजार युवा-युवतियों को सीधी नियुक्ति का मौका मिलेगा. जिन पदों के लिए नियुक्ति की जा रही है, उसमें नॉन मैट्रिक, मैट्रिक व उससे ऊपर के योग्यतावाले उम्मीदवारों को रोजगार का मौका मिलेगा.

जिला नियोजन पदाधिकारी सरिता सिन्हा ने बताया कि जिन पदों के लिए कंपनियों ने नियुक्ति को लेकर इच्छा जतायी है, उसमें सिक्युरिटी गार्ड, सिक्युरिटी सुपरवाइजर, प्रशिक्षु मशीन ऑपरेटर, फिनांस एडवाइजर आदि शामिल हैं.

रोजगार के लिए मेले में आनेवाले युवा-युवतियों का नियोजन कार्यालय में पंजीकरण होना आवश्यक है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है. कोई भी बेरोजगार श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट बिहार डॉटजी ओवी डॉट आइ एन/लेबररिसोर्सेस पर आवेदन कर सकता है. जिन कंपनियों ने युवाओं को रोजगार देने के लिए पहल की है, उसमें पीपलट्री वेंचर, अलाकृत्ति सर्विसेज, हाजीपुर, एसआइएस,गढ़वा, आरएसडब्लूएम लिमिटेड रिंगास, राजस्थान, शिवशक्ति बायोटेक, एजिस लिमिटेड, एसएलवी सिक्युरिटी, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, भारत इंडस्ट्रियल गार्ड सर्विसेज, संगम इंडिया लिमिटेड, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, ऋषभ ऑटोमोबाइल्स हाजीपुर, संगम इंडिया लिमिटेड, भीलवाड़ा (राजस्थान), टच स्टोन, नाहर स्पाइनिंग मिल, क्लांस शॉफ्टवेयर, निशा सिक्युरिटी, सचिन सिक्युरिटी, एलआइसी,पटना, सैफ-एक्सप्रेस, नव भारत फर्टिलाइजर, जी-4 सिक्युरिटी और नेशनल इंश्योरेंस शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें