Advertisement
पूर्व ड्रग कंट्रोलर को पटना में तीन फ्लैट
निगरानी ने आय से अधिक संपत्ति का मामला किया दर्ज पटना : निगरानी ब्यूरो ने राज्य के पूर्व ड्रग कंट्रोलर हेमंत कुमार सिन्हा के खिलाफ आय के ज्ञात स्नेत से 45.29 लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति अजिर्त करने का मामला दर्ज किया है. निगरानी के एडीजी रवींद्र कुमार ने कहा कि उनके ठिकानों […]
निगरानी ने आय से अधिक संपत्ति का मामला किया दर्ज
पटना : निगरानी ब्यूरो ने राज्य के पूर्व ड्रग कंट्रोलर हेमंत कुमार सिन्हा के खिलाफ आय के ज्ञात स्नेत से 45.29 लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति अजिर्त करने का मामला दर्ज किया है.
निगरानी के एडीजी रवींद्र कुमार ने कहा कि उनके ठिकानों पर छापेमारी में पटना में तीन फ्लैट, खुद हेमंत सिन्हा व उनकी पत्नी के नाम पर तीन बैंक खाते, वित्तीय संस्थाओं में लाखों के निवेश से संबंधित कागजात और नौ लाख के घरेलू उपकरण बरामद किये गये हैं. उनके पटना स्थित ठिकानों के अलावा बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड के महेशपुर स्थित पैतृक आवास पर भी छापेमारी की गयी है.
उनके खिलाफ निगरानी थाने में एक मुकदमा (कांड संख्या-02/2015) दर्ज किया गया. पटना और बेगूसराय स्थित आवास की तलाशी ली गयी. संभावना है कि जांच के दौरान और भी नये खुलासे होंगे.
छापेमारी महज नौटंकी
जदयू के बागी विधायक रवींद्र राय ने छापेमारी को नौटंकी करार दिया है. दवा घोटाले में शामिल संयुक्त सचिव संजय कुमार और बीएमएसआइसीएल के पूर्व प्रबंध निदेशक प्रवीण किशोर के खिलाफ सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. बीएमएसआइसीएल के पूर्व जीएम त्रिपुरारि कुमार पर शिकंजा कसने के बजाय छोटे लोगों को पकड़ कर घोटाले से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिपुरारि जदयू के एक बड़े राजनेता के रिश्तेदार हैं, इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement