पटना: साढ़े सात साल तक सत्ता में साथ रहने वाली भाजपा को उसी के बयान के आधार पर सदन में जदयू ने घेरने की तैयारी की है. 26 जुलाई को पार्टी विधायक दल की बैठक हो रही है. शाम सात बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास, एक अणो मार्ग में होने वाली बैठक में पार्टी विधान मंडल सत्र के लिए ठोस रणनीति तैयार करेगी.विधायक दल की बैठक में बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य शामिल होंगे.
पार्टी अभी से भाजपा को घेरने की तैयारी कर ली है. यह पहला सत्र है जब सत्ता से हटने के बाद भाजपा बतौर विपक्षी सदस्य के तौर पर जदयू को घेरने की कोशिश करेगी. जदयू नेता भाजपा नेताओं द्वारा दिये गये उन बयानों की कतरन काटने में जुटे हैं, जिसे भाजपा नेताओं ने सत्ता में रहने के दौरान दिया था. उन्हें यह याद दिलाने की कोशिश की जायेगी कि अगर वे इस सरकार की आलोचना कर रहे हैं, तो वे भी इसके भागीदार हैं.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह ने कहा कि सदन में विपक्षी सदस्यों की संख्या अधिक होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. संख्या अधिक होने का अहं पाल रखे विपक्षी नेता अगर जनता के हित में सकारात्मक व रचनात्मक बहस में काम करे, तो बेहतर होगा. राज्य सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.
विपक्षी सदस्यों की ओर से पूछे गये हर सवाल का जवाब दिया जायेगा. सदन में अगर शांतिपूर्वक किसी मुद्दे को उठाया जायेगा, तो सरकार उस पर चर्चा भी करेगी. विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार कुमार ने कहा कि सदन में भाजपा नेताओं के हर सवाल का जवाब दिया जायेगा.