पटना: अब करबिगहिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आपको खड़े होकर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जी हां, रेलवे विभाग अब करबिगहिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सुसज्जित वेटिंग रूम बनाया है. यहां आपको एक जगह बड़े रूम में बैठने, नहाने, हाथ-मुंह धोने के लिए बाथरूम और शौचालय की सुविधा मिलेगी. रेल यात्रियों के लिए करबिगहिया स्थित प्लेटफॉर्म संख्या दस पर दो नया वेटिंग रूम बनाया गया है.
एक वेटिंग रूम बन कर पूरी तरह तैयार है, तो दूसरा वेटिंग रूम का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. वेटिंग रूम और नये प्रवेश द्वार का उद्घाटन पांच अगस्त को होना तय हुआ है. प्लेटफॉर्म संख्या दस के यात्रियों के लिए वेटिंग रूम की सुविधा नहीं थी. यात्री ट्रेन का इंतजार या तो प्लेटफॉर्म पर बैठ कर करते हैं या करबिगहिया मेन पोर्टिको हॉल में बैठते हैं. यहीं नहीं यात्रियों को शौच के लिए करबिगहिया परिसर में जाना पड़ता है. इन असुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने वेटिंग हॉल का निर्माण कराया है.
पांच अगस्त को होगा उद्घाटन
रेल अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार करबिगहिया स्थित प्लेटफॉर्म संख्या दस पर दो नव निर्मित वेटिंग हॉल का उद्घाटन पांच अगस्त को होनेवाला है. इसके साथ ही करबिगहिया की ओर से नये प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार करेंगे.