संवाददाता, पटनाकेंद्र की भाजपा सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ प्रदेश युवा कांग्रेस 15 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन करेगी. राज्य भर में किसान सत्याग्रह होगा. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सांसदों व विधायकों से अध्यादेश पर राय लेंगे. प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रभारी कुमार आशीष व अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी दानिश रफीक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र ने यह अध्यादेश लाकर किसानों की हकमारी की है. उन्होंने कहा कि 15 से 18 जनवरी तक राज्य के सभी लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों में इस काला कानून के बारे में आमलोगों के बीच जनजागरण अभियान शुरू किया जायेगा. इसके तहत प्रचार, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ सभा होगी. कार्यकर्ता राज्य के सभी सांसदों से 19 व विधायकों से 20 जनवरी को मिल कर अध्यादेश पर राय लेंगे. 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर इस अध्यादेश के खिलाफ धरना देंगे. धरने के बाद लोकसभा कमेटी डीएम व विधानसभा कमेटी एसडीओ को ज्ञापन सौपेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का भी सम्मान नहीं कर रही है. इसने सात माह के कार्यकाल में नौ अध्यादेश लाकर अपनी यह मंशा साफ कर दी है. लगभग डेढ़ साल पहले खुद भाजपा ने कांग्रेस सरकार द्वारा बनाये गये नये कानून को संसद के दोनों सदन में समर्थन दिया था. लेकिन, सरकार में आते ही उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान-आदिवासी विरोधी कानून को जबरन लागू करने की अपनी मंशा साफ कर दी है. मौके पर रंजीत कुमार झा, आशुतोष कुमार शर्मा, विक्रम कुमार सिंह व अनिमेष हर्षवर्धन उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ युवा कांग्रेस का आंदोलन15 से
संवाददाता, पटनाकेंद्र की भाजपा सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ प्रदेश युवा कांग्रेस 15 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन करेगी. राज्य भर में किसान सत्याग्रह होगा. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सांसदों व विधायकों से अध्यादेश पर राय लेंगे. प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रभारी कुमार आशीष व अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement