12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडारक की खबर / पेज 6

फ्रांस में पत्रकारों की हत्या की निंदापंडारक . फ्रांस की साप्ताहिक पत्रिका के कार्यालय में घुस कर आतंकियों द्वारा संपादक सहित पत्रकार व कर्मियों की गयी हत्या की विभिन्न राजनीतिक दलों व बुद्धिजीवियों ने तीव्र भर्त्सना की है. हमले की निंदा करनेवालों में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष आमोद कुमार सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष परमानंद […]

फ्रांस में पत्रकारों की हत्या की निंदापंडारक . फ्रांस की साप्ताहिक पत्रिका के कार्यालय में घुस कर आतंकियों द्वारा संपादक सहित पत्रकार व कर्मियों की गयी हत्या की विभिन्न राजनीतिक दलों व बुद्धिजीवियों ने तीव्र भर्त्सना की है. हमले की निंदा करनेवालों में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष आमोद कुमार सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष परमानंद सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष युवराज प्रसाद , राजेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, सुनील कुमार, अरुण कुमार तिवारी आदि शामिल हैं. प्रशासन ने बिकवाया जब्त खाद किसानों मंेपंडारक . प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश के आदेश पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा जब्त की गयी यूरिया की बिक्री किसानों के बीच शुक्रवार को की गयी. बीडीओ ने बताया कि पंडारक स्टेशन स्थित खाद की दो दुकानों को अनुमंडल प्रशासन द्वारा सील किया गया था. इनमें से एक चक्रधारी खाद भंडार के स्टॉक व वितरण पंजी की जांच के बाद खाद बेचने का आदेश दिया गया . प्रखंड कृषि पदाधिकारी हीरा लाल चौधरी की उपस्थिति में 66 बोरा यूरिया 330 रुपये प्रति बैग किसानों में बेची गयी . पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरितपंडारक . प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शांति मोहन शर्मा उर्फ ओम जी ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय , पंडारक में मुख्यमंत्री पोशाक व छात्रवृत्ति योजना के तहत पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के बीच कुल 2. 37 लाख रुपये का वितरण किया. मौके पर प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी भी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें