पटना: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा कर दी. महाराजगंज में दो जून को मतदान होगा और पांच जून को मतों की गिनती होगी. उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार चुनाव संहिता प्रभावी हो गया है. राजद के सांसद उमाशंकर सिंह के निधन से महाराजगंज की सीट खाली हुई है.
आठ मई को उपचुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इसी के साथ नामांकन का काम शुरू हो जायेगा. 15 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है. 16 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 18 मई तक नाम वापस लिये जायेंगे. दो जून को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा, जबकि पांच जून को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव की प्रक्रिया सात जून तक समाप्त कर ली जायेगी.
आयोग ने जानकारी दी है कि उपचुनाव में सभी 1350 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोट डाले जायेंगे. महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में सारण जिले के चार विधानसभा क्षेत्र- तरैया, बनियापुर, एकमा व मांझी, जबकि सीवान जिले के दो विधानसभा क्षेत्र महाराजगंज तथा गोरेयाकोठी शामिल हैं.