संवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा करते हुए कहा कि बिहार के मसले पर मुझे दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है. दिल्ली रवानगी के मौके पर संवाददाताओं के सवालों से घिरे नीतीश ने कहा कि पार्टी में रहते हुए दल के खिलाफ बयानबाजी से जदयू के सेहत पर कोई असर नहीं पड़नेवाला है. उन्होंने कहा कि मैं छह दलों के विलय को लेकर दिल्ली जा रहा हूं. नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. पार्टी अपना काम ठीक से कर रही है. कुछ लोगों का पार्टी में रहते हुए जो बयान आया है, वह अलग विषय है. इसका जदयू के राजनीतिक दशा, सेहत पर कोई असर नहीं पड़नेवाला है. चार बागियों की विधायकी बहाल करने संबंधी पटना हाइकोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत पार्टी के नेताओं की बयानबाजी से पार्टी में मतभेद के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि क्या दिख रहा है, उससे आगे देखिए. जदयू की अपनी पॉलिटिकल आइडेंटिटी (राजनीतिक पहचान) है. इससे पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के भविष्य के सवाल पर नीतीश कुमार ने दो टूक कहा कि मैं आश्वासन देनेवाला कौन होता हूं? उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली छह राजनीतिक दलों के विलय को आगे बढ़ाने के लिए जा रहा हूं. यहां से फोन पर बात हो रही थी. वहां जाकर आमने-सामने बात होगी और विलय पर आगे की कार्रवाई होगी. जहां तक बिहार के किसी मसले पर कोई फैसला लेने की बात है, तो उसके लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है.
BREAKING NEWS
पार्टी में रह कर दल के खिलाफ बयानबाजी से जदयू की सेहत पर कोई असर नहीं : नीतीश
संवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा करते हुए कहा कि बिहार के मसले पर मुझे दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है. दिल्ली रवानगी के मौके पर संवाददाताओं के सवालों से घिरे नीतीश ने कहा कि पार्टी में रहते हुए दल के खिलाफ बयानबाजी से जदयू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement