पटना: पुलिस ने कोढ़ा गैंग के सरगना समेत दो अपराधियों राजकुमार व रंजीत यादव को बिक्रम चौक के पास पकड़ा. इन पर पटना समेत कई जिलों में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. दोनों कटिहार के नया टोला जोराबगंज, कोढ़ा (गेरावारी) के निवासी हैं. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, दस हजार नकद, दो मोबाइल फोन, एक अपाची बाइक व लूट का थैला बरामद हुआ है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
दुल्हिन बाजार स्थित पीएनबी से चार हजार रुपया निकाल कर रामाधार सिंह जैसे ही सदावत चौक के पास पहुंचे. वैसे ही अपाची पर सवार दो अपराधियों ने उनसे थैला छीन लिया. थैले में बैंक से निकाले गये चार हजार रुपये व कुछ अन्य सामान रखे थे. सूचना मिलते ही दुल्हिन बाजार पुलिस ने क्षेत्र में तैनात गश्ती पार्टी को अलर्ट कर दिया और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बिक्रम, रानीतलाब एवं नौबतपुर थाना पुलिस को अपने–अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया. अपराधी जैसे ही विक्रम चौक पर पहुंचे तो वहां वाहन चेकिंग को देख कर अपनी गाड़ी को छोड़ कर भागने लगे. पीछे से पहुंची दुल्हिन बाजार पुलिस ने भाग रहे दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. बरामद अपाची मोटरसाइकिल की चोरी पूर्णिया से हुई थी.
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे बैंक परिसर में ग्राहकों पर नजर रखते हैं. जैसे ही कोई पैसा लेकर बैंक से बाहर निकलता है, वैसे ही वे सक्रिय हो जाते हैं और मौका मिलते ही राशि झपट कर फरार हो जाते हैं.