13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड का गठन कर होगी उम्र की जांच

उद्दंड कैदियों को दूसरे सुधार गृह भेजने की कवायद , भेजी गयी रिपोर्ट मामला बाल सुधार गृह के बंदी की आत्महत्या का पुलिस ने दर्ज किया मामला पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित बाल सुधार गृह , गायघाट में सोमवार की सुबह बाल बंदी मो दानिश द्वारा बाथरूम साफ करनेवाले एसिड को […]

उद्दंड कैदियों को दूसरे सुधार गृह भेजने की कवायद , भेजी गयी रिपोर्ट

मामला बाल सुधार गृह के बंदी की आत्महत्या का

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित बाल सुधार गृह , गायघाट में सोमवार की सुबह बाल बंदी मो दानिश द्वारा बाथरूम साफ करनेवाले एसिड को पीकर जान देने के मामले में आलमगंज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

कांड संख्या 5/15 में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने बाल सुधार गृह के चार बंदियों को आरोपित किया है. इसमें कहा गया है कि सुधार गृह के अंदर तीन दिनों से प्रताड़ित किये जाने की स्थिति में उसने यह कदम उठाया था. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट भी जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भेजी गयी है.

इसमें चारों उद्दंड बंदियों को दूसरे सुधार गृह में अलग-अलग रखने व बंदियों के उम्र का सत्यापन कराने के लिए बोर्ड गठित करने का आग्रह किया गया है.

भागने का भी प्रयास : बाल बंदी के आत्महत्या किये जाने मामले में अनुसंधान के लिए पहुंचे डीएसपी ने बंदियों से पूछताछ में पाया कि बीते दिनों एक बंदी ने प्रताड़ना से दुखी कर भागने का भी प्रयास किया था, जिसमें उसका पांव टूट गया था. उसका उपचार चल रहा है. डीएसपी के अनुसार उद्दंड बंदियों की प्रताड़ना के कारण ही दानिश ने यह कदम उठाया. तीन दिनों से उद्दंड चार बंदी उसके साथ मारपीट कर रहे थे और बिस्तर पर चढ़ने से रोकने के साथ अपना कपड़ा धुलवाने का काम करते थे.

सुधार गृह में हुई मौत, मिले सहायता : मंगलवार की दोपहर दानिश को फसाद की मैदान स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया. मां फरीदा खातून व पिता मो मक्कू ने बताया कि बाल सुधार गृह में उसकी मौत हुई, ऐसे में परिवार को आर्थिक सहायता दी जाये. इसके लिए मंगलवार को परिजन व मुहल्ले के लोग एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद व डीएसपी राजेश कुमार से मिले और सहायता की गुहार लगायी. अधिकारियों ने परिजनों को सहयोग करने का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें