13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में तय, मंदिर में शादी-सं

– महिला थाना में काउंसेलिंग के बाद लड़का हुआ शादी के लिए तैयारसंवाददाता, पटनाएक साल पहले शादी ठीक हुुई. परिवारों की सहमति से शादी तय की गयी. सगे-संबंधियों को खबर दी गयी. लेकिन, बाद में रेलवे में नौकरी मिल जाने के बाद लड़के के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. मामला महिला थाने पहुंचा. […]

– महिला थाना में काउंसेलिंग के बाद लड़का हुआ शादी के लिए तैयारसंवाददाता, पटनाएक साल पहले शादी ठीक हुुई. परिवारों की सहमति से शादी तय की गयी. सगे-संबंधियों को खबर दी गयी. लेकिन, बाद में रेलवे में नौकरी मिल जाने के बाद लड़के के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. मामला महिला थाने पहुंचा. 15 दिन पहले महिला थाने में आये इस मामले को काउंसेलिंग से निबटाया गया. खगौल की रहनेवाली स्मिता कुमारी की शादी पटना स्थित आर ब्लॉक के पास रहनेवाले दिनेश कुमार के साथ तय हुई थी. जब शादी की तिथि तय करने की बात आयी, तो लड़के के पिता सुरेश पासवान ने शादी से इनकार कर दिया. बाद में लड़का दिनेश कुमार भी शादी से मुकर गया. इसके बाद स्मिता कुमारी के पिता प्रवीण कुमार और माता गीता देवी महिला थाना के शरण में आये. कई बार काउंसेलिंग के बाद समझौता महिला थाने में मामला आने के बाद कई बार लड़के दिनेश कुमार की काउंसेलिंग की गयी. उसे समझाया गया. शादी नहीं करने का कारण जाना गया. उसके बाद मंगलवार की तिथि महिला थाना की ओर से शादी के लिए तय की गयी. मंगलवार को दोनों परिवारों को बुलाया गया. लड़की के मामा शंभु ने बताया कि शादी तय होने के बाद लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद हमने 15 दिन पहले महिला थाने में केस किया. इसके बाद लड़के की काउंसेलिंग की गयी. मंगलवार को कदमकुआं स्थिति मंदिर में शादी संपन्न हुई. कोट15 दिन पहले हमारे पास यह मामला आया था. मंगलवार को समझौता हुआ. मंगलवार को ही कदमकुआं स्थित मंदिर में दोनों परिवारों के सामने शादी करवायी गयी. मृदुला कुमारी, थानाध्यक्ष, महिला थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें