– पीएमसीएच परिसर में नियमित करने की मांग को लेकर 45 दिन से कर रही हैं धरना-प्रदर्शन – तबीयत बिगड़ने के बाद भी नहीं पहुंचे चिकित्सक, सिविल सर्जन ने भी नहीं भेजी टीम संवाददाता, पटनासंविदा पर कार्यरत ए ग्रेड नर्सों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा और सुबह में ही चार नर्सों की हालत बिगड़ गयी, जिसके बाद दोनों नर्सों को धरना स्थल पर ही स्लाइन चढ़ाया गया. रश्मि, शशिकला व रेणु सिस्टर की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है. नर्सों ने रविवार को दोपहर में ही सिविल सर्जन को फोन कर भूख हड़ताल की जानकारी दी थी, लेकिन सोमवार शाम तक सिविल सर्जन ने चिकित्सकों की टीम नहीं भेजी. पीएमसी प्राचार्य सोमवार को धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने भूख हड़ताल खत्म करने को कहा, लेकिन नर्सों ने उनकी बात नहीं मानी, तो वे वापस लौट गये. एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमारी ने बताया कि भूख हड़ताल पर बैठी नर्सों की हालत खराब होने की खबर पीएमसीएच अधीक्षक, सिविल सर्जन को रविवार को ही दिया गया था, लेकिन कहीं से चिकित्सकों की टीम नहीं आयी है. जब नर्सों की स्थिति खराब होने लगी, तो खुद हमलोगों ने चारों को स्लाइन चढ़ाया है. भूख हड़ताल पर बैठी नर्सों ने कहा कि यह अधिकारी जब मुख्यमंत्री की बात नहीं मानते हैं, तो अब हमलोग किसके पास जाये. अब हमारे पास बस अंतिम सहारा भूख हड़ताल है और हम यह उस वक्त तक नहीं तोड़ेंगे, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जायेगी.
BREAKING NEWS
हड़ताल पर बैठी नर्सों की हालत बिगड़ी, धरना स्थल पर चढ़ा स्लाइन
– पीएमसीएच परिसर में नियमित करने की मांग को लेकर 45 दिन से कर रही हैं धरना-प्रदर्शन – तबीयत बिगड़ने के बाद भी नहीं पहुंचे चिकित्सक, सिविल सर्जन ने भी नहीं भेजी टीम संवाददाता, पटनासंविदा पर कार्यरत ए ग्रेड नर्सों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा और सुबह में ही चार नर्सों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement