स्कूल पहुंची छात्रा को कंपकपाते देख एचएम ने पहुंचाया घर डॉक्टर के यहां ले जाने के क्रम में हुई मौतघटना के बाद एचएम ने स्कूल बंद किये जाने का दिया आदेशप्रतिनिधि, विद्यापतिनगर (समस्तीपुर)समस्तीपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय, गढ़सिसई की दूसरी कक्षा की छात्रा अर्चना कुमारी की सोमवार को ठंड लगने से मौत हो गयी़ क्लास में ठंड से बेजान दिखने पर प्रधानाध्यापक बलबंत कुमार सिंह ने उसे स्कूल के चार बच्चों के साथ घर पहुंचा दिया. लेकिन, इलाज के लिए दलसिंहसराय ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. आठ वर्ष की छात्रा अर्चना अन्य दिनों की तरह ही सोमवार को विद्यालय खुले होने की जानकारी पर स्कूल आयी थी़ ठंड से ज्यादा परेशान देख उसकी सहेलियों ने यह बात प्रधानाध्यापक से कही़. तब विद्यालय के बच्चे सफाई में जुटे थे़ प्रधानाध्यापक बलबंत कुमार सिंह ने दौड़ कर ठंड से कांप रही छात्रा को देखा़ ठंड से उसका हाल बुरा था़ कांप रही छात्रा की सांस रुक-रुक कर चलने की जानकारी मिली़ तब प्रधानाध्यापक ने स्कूल के चार बच्चों पवन कुमार, राहुल कुमार, मोनू व रंजन के सहयोग से बीमार छात्रा को गढ़सिसई ग्राम स्थित उसके घर पहुंचाया. छात्रा के पिता बैजू पासवान बेहतर चिकित्सा के लिए उसे लेकर दलसिंहसराय जा रहे थे़, इसी क्रम में रास्ते में ही बीमार छात्रा ने दम तोड़ दिया़ घटना को लेकर गांव व विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच शोक व्याप्त हो गया है़ इसको लेकर प्राथमिक विद्यालय, गढ़सिसई सोमवार को बंद कर दिया गया.
क्लास में ठंड से बेहोश हुई छात्रा, मौत
स्कूल पहुंची छात्रा को कंपकपाते देख एचएम ने पहुंचाया घर डॉक्टर के यहां ले जाने के क्रम में हुई मौतघटना के बाद एचएम ने स्कूल बंद किये जाने का दिया आदेशप्रतिनिधि, विद्यापतिनगर (समस्तीपुर)समस्तीपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय, गढ़सिसई की दूसरी कक्षा की छात्रा अर्चना कुमारी की सोमवार को ठंड लगने से मौत हो गयी़ क्लास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement