पटना : नौबतपुर थाना क्षेत्र में 15 जून, 2014 को प्रोपर्टी डीलर कामेश्वर सिंह (शाहपुर) की हत्या मामले में फरार पांडव गिरोह के सरगना संजय सिंह को गांधी मैदान व नौबतपुर पुलिस ने एग्जिबिशन रोड में पकड़ लिया. घटना को अंजाम देने के बाद एग्जिबिशन रोड में स्थित जुबैदा कॉम्पलेक्स में फ्लैट 304 में पत्नी प्रतिभा सिंह के साथ छुप कर रह रहा था.
इसके वहां होने की जानकारी मिलने पर पुलिस जब फ्लैट पर पहुंची, तो पत्नी ने संजय सिंह को बचाने का प्रयास किया. पक्की सूचना पर पुलिस ने संजय सिंह को पकड़ लिया. नौबतपुर पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गयी.
जमीन विवाद को लेकर हुई थी हत्या : कामेश्वर सिंह की हत्या 15 जून को हुई थी और 16 जून को नौबतपुर थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया था. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ नौबतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने अनुसंधान व मोबाइल के कॉल डिटेल में पाया कि घटना को अंजाम देने में पांडव गिरोह का सरगना संजय सिंह शामिल है.
इसके तमाम साक्ष्य भी पुलिस को मिले. बताया जाता है कि नौबतपुर इलाके की ही एक जमीन को संजय सिंह ने अपने कब्जे में जबरन ले रखा था. जमीन को कामेश्वर सिंह ने अपने नाम से एग्रीमेंट कराया था और उसे बेचने की फिराक में था. इस बात को लेकर संजय सिंह पहले भी कामेश्वर सिंह को धमका चुका था.