11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल के बाद सुलझी हत्या की गुत्थी, दंपती गिरफ्तार

पटना सिटी: दंपती के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बाइपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी में दो वर्ष पूर्व हुई युवक विकास की हत्या गुत्थी सुलझा ली है. आरोपितों ने युवक के मुंह में कपड़ा ठूंस कर पीट-पीट कर मार डाला था. बाइपास थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शीतला माता मंदिर के […]

पटना सिटी: दंपती के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बाइपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी में दो वर्ष पूर्व हुई युवक विकास की हत्या गुत्थी सुलझा ली है. आरोपितों ने युवक के मुंह में कपड़ा ठूंस कर पीट-पीट कर मार डाला था. बाइपास थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शीतला माता मंदिर के पास पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर बबलू कुमार यादव उर्फ तबारक हुसैन निवासी पंच पोखरी बाजार, थाना दूघाट संत कबीर नगर, यूपी व पत्नी शाहजहां खातून उर्फ बेबी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के समक्ष दिये बयान में दंपती ने बताया कि वे अपना नाम- पता गलत बता कर महारानी कॉलोनी में निर्भय शंकर के मकान को किराये पर लिया था व अनैतिक कार्य चला रहे थे. कंकड़बाग निवासी राकेश उर्फ लगड़ा अनैतिक कार्य में सहयोग करता था. इसी क्रम में दो सितंबर, 2010 को राकेश ने बताया कि एक मालदार युवक आनेवाला है. उसके पास काफी धन होने की संभावना है. योजना के तहत घर में तीन और लोग भी थे.

गौरीचक के अलाबक्सपुर निवासी स्वर्गीय ललन सिंह का बेटा 26 वर्षीय विकास कुमार जैसे ही घर में पहुंचा दीपक ने विकास के पेट पर प्रहार करना शुरू किया. इससे पहले दंपती ने विकास के मुंह में कपड़ा ठूस दिया.

विकास की हत्या के बाद दंपती उसकी ही बाइक लेकर हाजीपुर चले गये थे. हाजीपुर में बाइक को बेचने का प्रयास किया. लोगों को शक हुआ, तो बाइक को छोड़ दिया. विकास के सोने की अंगूठी को 1500 में व मोबाइल 400 रुपये में बेच कर यूपी रवाना हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीडीआर से दंपती का लोकेशन लिया जा रहा था.

गुरुवार को दोनों शीतला माता मंदिर के पास पहुंचे थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शाहजहां खातून उर्फ बेबी ने तीन शादियां की हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें