मिस जम्मू रह चुकी और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अनारा गुप्ता न्यू इयर इवेंट के लिए विशेष रुप से पटना आयी. अनारा से प्रभात खबर ने विशेष बात की.पटना आ कर कैसा लगता है? आप पटना कितनी बार आ चुकी हैं?पटना की बात ही निराली है. इसके पहले तो फिल्मों के प्रमोशन में कई बार आ चुकी हूं लेकिन इतने दिनों में यह पहला मौका है जब मैं न्यू इयर के मौके पर पटना में परफॉर्म करूंगी. इसके लिए तैयारी भी की हूं. कोशिश रहेगी कि लोगों का दिल जीत में कामयाब रहूं. भोजपुरी के लिए काम करती रही हूं तो इस जगह से विशेष लगाव रहा है. कोशिश रहेगी कि न्यू इयर में लोगों को यादगार परफॉर्मेंस दे सकूं.न्यू इयर पर रिजोल्यूशन क्या है? पटना के लिए कोई मैसेज?अच्छी फिल्में कर के लोगों का दिल जीत सकूं और यूथ के लिए यही कि वह नारी का सम्मान करें. साथ ही पटना को साफ रखें.
्रपटना और पटनाइट्स दोनों जिंदादिल
मिस जम्मू रह चुकी और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अनारा गुप्ता न्यू इयर इवेंट के लिए विशेष रुप से पटना आयी. अनारा से प्रभात खबर ने विशेष बात की.पटना आ कर कैसा लगता है? आप पटना कितनी बार आ चुकी हैं?पटना की बात ही निराली है. इसके पहले तो फिल्मों के प्रमोशन में कई बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement