पटना: कांग्रेस का स्थापना दिवस व सेवा दल दिवस सदाकत आश्रम में मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सेवा दल के सदस्यों की सलामी ली और पार्टी का नया ध्वज सेवा दल के प्रदेश प्रमुख संतोष श्रीवास्तव को भेंट किया. सेवा दल के जवानों व कांग्रेसजनों को शपथ दिलायी व सेवा दल के लिए धन संग्रह किया.
चौधरी ने कहा कि 23 वर्षो से बिहार की सत्ता में पार्टी नहीं है, फिर भी हम खड़े हैं. उन्होंने कांग्रेसजनों का आह्वान किया कि वे पार्टी की विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाएं. मौके पर पूर्व मंत्री रामदेव राय, डॉ मदन मोहन झा, चंदन बागची, विजय शंकर दूबे, दिलीप चौधरी, प्रेमचंद मिश्र, अजय कुमार चौधरी, एचके वर्मा, रंजीत कुमार मिश्र, डॉ हरखू झा, सुबोध कुमार, समीर कुमार महासेठ, अमिता भूषण, शरवत जहां फातमा, डॉ जया मिश्र, प्रो वीणा कर्ण, जयंती झा, सुमन कुमार मल्लिक, प्रो अंबुज किशोर झा उपस्थित थे. उधर, पाटलिपुत्र प्रखंड कमेटी ने राजापुर पुल के पास सदस्यता अभियान चलाया. अध्यक्षता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने की. वहीं बांकीपुर विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में गैर आदिवासी सीएम बना कर आदिवासियों की भावना से खिलवाड़ किया गया है.