12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए 25 चीता यूनिटों का गठन शीघ्र

पटना: सूबे में एंटी नक्सल ऑपरेशन की रफ्तार को तेज करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए बिहार पुलिस अपने ‘चीता यूनिट’ के गठन की कार्यवाही शुरू कर दी है. 25 चीता यूनिट गठित किये जायेंगे. पुलिस मुख्यालय ने बिहार सैन्य पुलिस के जवानों को काउंटर नक्सल ऑपरेशन फोर्स एवं दंगा निरोध का […]

पटना: सूबे में एंटी नक्सल ऑपरेशन की रफ्तार को तेज करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए बिहार पुलिस अपने ‘चीता यूनिट’ के गठन की कार्यवाही शुरू कर दी है. 25 चीता यूनिट गठित किये जायेंगे.

पुलिस मुख्यालय ने बिहार सैन्य पुलिस के जवानों को काउंटर नक्सल ऑपरेशन फोर्स एवं दंगा निरोध का बुनियादी प्रशिक्षण भी दिलवा दिया है. इसके लिए केंद्रीय स्तर से भी बिहार को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. खासकर प्रशिक्षण दिलाने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सुरक्षा बलों को विशेष आधारभूत संरचना योजना के तहत एसटीएफ के लिए बोधगया में प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है.

सरकार ने बोधगया में बननेवाले प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. बोधगया स्थित बीएमपी-3 परिसर में 50 एकड़ भूखंड भी एसटीएफ को उपलब्ध कराया जा चुका है. इस भूखंड पर प्रशिक्षण केंद्र के भवन निर्माण के लिए भी बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम को 20.08 करोड़ रुपये भी उपलब्ध कराये हैं. 24 माह में निर्माण का काम पूर्ण कर लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सूबे के नक्सल प्रभावित व सुरक्षा विहीन इलाकों में पिछले दिनों कुल 85 नये पुलिस थानों के सृजन को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.

281 नक्सली पकड़ाये इस साल

वर्ष 2014 में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की 20 घटनाएं हुई हैं, जिनमें 27 एरिया कमांडर समेत 281 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने 86 हथियार, 1760 किलोग्राम विस्फोटक, 93 लैंड माइंस व केन बम बरामद किये हैं. पुलिस ने नक्सलियों के पास से लेवी के रूप में वसूले गये पांच लाख, 22 हजार, 380 रुपये भी बरामद किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें