पटना: पेसू वन व टू फीडरों में गड़बड़ी की वजह से सोमवार को शहर के दक्षिणी भाग स्थित कई मोंहल्लों में साढ़े चार घंटे बिजली गुल रही. गरमी में बिजली गायब रहने की वजह से लोग परेशान रहे.
पेसू सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फीडर में तकनीकी खराबी आने से दोपहर एक बजे करबिगहिया, चिरैयाटांड़, पोस्टल पार्क, नवरत्नपुर, विग्रहपुर, मीठापुर, सिपारा, अशोक नगर, राजेंद्रनगर व कदमकुआं के कुछ हिस्से में बिजली गायब हो गयी. करीब साढ़े चार बजे इलाके में बिजली वापस लौटी. अभियंताओं ने बताया कि पेसू टू का जंफर कट गया था. इसके चलते पेसू वन सहित करबिगहिया और मीठापुर फीडर बंद रहा. इन मोहल्लों में देर शाम को भी दो से ढाई घंटे की कटौती हुई.
केवी लाइन में गड़बड़ी
शहर के दक्षिणी व मध्य भाग में रहने वाले करीब आठ लाख लोग भी कटौती से परेशान रहे. मीठापुर ग्रिड को संपतचक ग्रिड से जोड़नेवाली 132 केवी लाइन में खराबी आने की वजह से शाम 8:30 बजे गायब हुई बिजली, देर रात तक वापस नहीं लौटी. एमआरटी की टीम रात भर फॉल्ट का ढूंढने में व्यस्त रही. वहीं दूसरी ओर रात में घंटों बिजली गुल रहने से दक्षिणी व मध्य भाग के कई मुहल्लों में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. इसकी वजह से करबिगहिया से लेकर चिरैयाटांड़, पोस्टल पार्क, सिपारा, रामकृष्णा नगर, पुरानी बाइपास, न्यू बाइपास, कंकड़बाग, हनुमान नगर, अशोक नगर, राजेंद्र नगर, कदमकुआं, अशोक राजपथ, बारीपथ, खजांची रोड, पीएमसीएच, मखनियां कुआं सहित दर्जनों मुहल्ले में बिजली गायब रही.