14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद स्पर्धा में दिखाया जोश

मदर्स इंटरनेशनल अकादमी, फुलवारी शरीफ के प्रांगण में छह दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन छात्रों के समूह गान एवं विद्यालय के निदेशक अरशद अहमद के अभिभाषण के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या सुप्रिया चटर्जी के हाथों से हुआ था. विद्यालय के विशाल क्रीडाक्षेत्र में विभिन्न छात्र एवं छात्राओं ने खेलभावना तथा अनुशासन […]

मदर्स इंटरनेशनल अकादमी, फुलवारी शरीफ के प्रांगण में छह दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन छात्रों के समूह गान एवं विद्यालय के निदेशक अरशद अहमद के अभिभाषण के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या सुप्रिया चटर्जी के हाथों से हुआ था. विद्यालय के विशाल क्रीडाक्षेत्र में विभिन्न छात्र एवं छात्राओं ने खेलभावना तथा अनुशासन का पालन करते हुए भिन्न-भिन्न खेलों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य खेल थे कबड्डी, शतरंज, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल. प्राचार्य सुप्रिया चटर्जी ने इस आयोजन को सफल बनाने में क्रीडा शिक्षक गौतम कुमार सिन्हा के साथ-साथ अन्य सहयोगी शिक्षकों एवं छात्रों का प्रमुख योगदान बताया. इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में कक्षा नवम् ब की छात्राओं ने क्रिसमस के शुभ अवसर पर रंगा-रंग कार्यक्रम पेश किया. अरीबा एवं सुमैया ने मैरी और जोसफ के किरदार को बखूबी निभाया. तनवीर आलम एवं आशीष शर्मा ने सांता क्लॉज के रूप में आ कर बच्चों को उपहार बांटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें