13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा की संदिग्ध मौत मामले में डीआइजी ने मानवाधिकार आयोग को नहीं दी रिपोर्ट

19 जनवरी को खुद आयोग के समक्ष पेश होकर एक्शन रिपोर्ट पेश करने का निर्देशसंवाददाता, पटनापूर्णिया के खजांची हाट थाना में पदस्थापित दारोगा वीरेंद्र कुमार की आत्महत्या मामले में पूर्णिया के डीआइजी ने बिहार मानवाधिकार आयोग को अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है, जबकि आयोग ने उन्हें 19 जनवरी तक इस संबंध में अपनी एक्शन टेकेन […]

19 जनवरी को खुद आयोग के समक्ष पेश होकर एक्शन रिपोर्ट पेश करने का निर्देशसंवाददाता, पटनापूर्णिया के खजांची हाट थाना में पदस्थापित दारोगा वीरेंद्र कुमार की आत्महत्या मामले में पूर्णिया के डीआइजी ने बिहार मानवाधिकार आयोग को अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है, जबकि आयोग ने उन्हें 19 जनवरी तक इस संबंध में अपनी एक्शन टेकेन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. आयोग ने मीडिया में आयी रिपोर्ट के आधार पर इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उक्त दारोगा को विगत 16 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा था. उसके वेतन भुगतान के लिए उसके ही विभाग के लोग उससे रिश्वत की मांग कर रहे थे. ऐसे में तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.आयोग के सदस्य व राज्य के पूर्व डीजीपी नीलमणि ने बुधवार को पूर्णिया के डीआइजी को निर्देश दिया है कि वे आगामी 19 जनवरी को अपनी एक्शन रिपोर्ट के साथ खुद आयोग के समक्ष के पेश होकर अपना पक्ष रखें. हालांकि आयोग ने डीआइजी को यह भी कहा है कि अगर वे अपनी एक्शन रिपोर्ट 16 जनवरी तक आयोग को भेज देते हैं, तो उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट दी जा सकती है. उल्लेखनीय है कि विगत 6/7 दिसंबर की रात पूर्णिया के खजांची हाट थाने में पदस्थापित दारोगा वीरेंद्र कुमार ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें